ग्वालियर। RSS के प्रमुख डॉ मोहन भागवत ग्वालियर पहुंच गए। वे सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मथुरा से ग्वालियर आये और बायपास होते हुए ही केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में शिविर स्थल पहुंचे ।
भागवत RSS की 5 दिवसीय अखिल भारतीय विविध संगठन में काम करने वाले प्रचारक वर्ग की 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
इस बैठक में RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोल सहित संघ के सभी सह- सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी वर्ग में मौजूद रहेंगे।
4 नवंबर तक आयोजित होने वाले वर्ग में RSS प्रमुख डॉ भागवत पूरे समय रहेंगे मौजूद।
बताया गया कि केदार पुर में होने वाली इस बैठक में देश भर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक सहभागी शामिल होंगे ।
इस वर्ग में मजदूर, किसान, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी व शहरी क्षेत्र के कार्यों पर चर्चा होगी।
यहां बता दें की 4-5 वर्ष में एक बार आयोजित होता है RSS का अखिल भारतीय वर्ग। वर्ग को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।