भोपाल। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है । स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा इसके लिए औपचारिक आदेश भी जारी किया गया है । इसके बाद रात्रि को उच्च शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी करके 22 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया।
उधर राज्य शांसन ने 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया है । उस दिन सभी सरकारी दफ्तर दोपहर ढाई बजे के बाद ही खुलेंगे।
