ग्वालियर। डबरा के सिटी थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हे। शहर में एक बारात निकलने के दौरान रास्ते पर साइड न मिलने पर नाराज कुछ अज्ञात युवकों ने शादी समारोह में शामिल होने भिंड जिला से डबरा आए कुछ लोगो से मारपीट कर दी, इतना ही नहीं कार के पूरे शीशे भी तोड़ दिए और 12 बोर की लायसेसी पिस्टल सहित दो मोबाइल छुड़ाकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित अपनी फरियाद लेकर सिटी थाना पहुंचा जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उक्त अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
मामला शहर के बुजुर्ग रोड शुक्ला डेयरी के पास का बताया गया है जहां शादी समारोह को लेकर एक बारात जा रही थी तभी भिंड जिले के निवासी जितेंद्र नरवरिया अपनी कार क्रमांक MP 07 CF 6395 को लेकर वहां से निकले इसी दौरान उनका विवाद बारात में शामिल अजय परिहार सहित अन्य लोगों से हो गया । इस विवाद में जितेंद्र नरवरिया से पहले मारपीट की गई फिर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए इतना ही नहीं उनकी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल और दो मोबाइल को भी आरोपी छुड़ाकर ले गए। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है, जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी कुछ सुराग भी हमें हाथ लगे हैं जिनके आधार पर पुलिस आगे के कार्यवाही कर रही है