भिंड । भिंड – ग्वालियर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ । नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है । उसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है ।
घटना देर शाम NH 719 पर हुई जब एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को सामने से आ रहे एक तेज टैंकर ने रौंद दिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीन में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लोगो ने दौड़ाकर एक घायल को निकाला तो उसकी सांस चल रही थी । लोगो ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा । बाद में उसकी हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा । काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर शवो को भिंड अस्पताल के लिए रवाना किया जहां सुबह उनका पोस्टमार्टम होगा।