भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के वादे के बावजूद डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद त्रिपुरा में सेवा के दौरान शहीद हुए मध्यप्रदेश के मंडला निवासी बीएसएफ के एक जवान के परिजन को शासकीय सेवा में नौकरी न देने की बात उठाई है। उन्होंने सरकार में वादे की याद दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है ।
यह लिखा है पत्र में

डॉ मोहन यादव को संबोधित पत्र में दिग्विजय सिंह ने लिखा है – कृपया तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा क्रमांक सी 1697 दिनांक 18.09.2022 का अवलोकन करने का कष्ट करें। आपको विदित होगा कि मण्डला जिले के चरगाॅव निवासी श्री गिरिजेश कुमार उद्दे दिनांक 19 अगस्त 2022 को बी.एस.एफ. की 145 बटालियन त्रिपुरा में सेवा देते हुये शहीद हो गये थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री जी द्वारा उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने की घोषणा की गई थी।
शहीद की पत्नी चाहती है बेटे को मिले शासकीय सेवा
शहीद श्री गिरिजेश कुमार की पत्नी श्रीमती राधा उद्दे ने अवगत कराया है कि डेढ़ वर्ष व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की घोषणा के अनुसार उनके परिवार के किसी भी सदस्य को अभी तक शासकीय सेवा में नही लिया गया है। उन्होंने उक्त घोषणा की पूर्ति कराने का निवेदन करते हुये अपने पुत्र को शासकीय सेवा में लिये जाने का निवेदन किया है। सरकार की घोषणा की पूर्ति करवाने के लिये एक शहीद के परिवार को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाना और डेढ़ वर्ष बीत जाने पर भी परिवार के सदस्य को नौकरी नही मिलना खेदजनक है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि मेरा आपसे अनुरोध है कि माननीय तत्कालीन मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार शहीद श्री गिरिजेश कुमार उद्दे के परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिये जाने हेतु आवष्यक निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।