ग्वालियर। ग्वालियर में बदमाशो के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि एक युवक के द्वारा शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर आधा दर्जन बदमाश युवकों ने पेपर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। पेपर कटर से उसके शरीर पर छह वार हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया। बदमाश युवक गंभीर रूप उसे घायल कर फरार हो गए। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर की है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी फरार है।
मार्किट से लौटते युवक को रास्ते मे घेर लिया
दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर में रहने वाले पंकज परिहार गाड़ी चालक है। वहां दीपावली की खरीदारी कर मार्केट से वापस घर लौट रहा था। तभी घर से कुछ दूरी पर था कि आधा दर्जन के करीब युवकों ने उसे रोक और कुछ देर बातचीत के बाद उसकी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख आसपास रहने वाले लोगा बीच बचाव करने पहुंचे। लेकिन हमलावरों ने उसको धमका कर दूर रहने के लिए कहा। इसी दौरान एक हमलावर ने पेपर कटर निकालकर पंकज पर हमला कर दिया। उसके सीने और गले के पास पेपर कटर से 6 वार किए। जब वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा तो हमलावर भाग गए।
तीन आरोपी पुलिस ने हिरासत में लिए
इस घटना की स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल हुए युवक को पुलिस और परिजनों जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वहां उसका विवाद गौरव जाटव नाम के युवक से हुआ था। वहां उससे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने उस पर हमला बोल दिया। घायल हुए युवक की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को राउंडअप कर लिया जबकि तीन युवक फरार हो गए। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।