ग्वालियर। एक नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ करना युवक को महंगा पड़ गया बच्ची द्वारा पुलिस से मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटे के अंदर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया देर रात पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला और उस पर छेड़छाड़ एवं पोस्को एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
यह था पूरा घटनाक़म
घटना ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र की है।आपको बता दें कि बीते रोज नाबालिग बच्ची स्कूल से घर जा रही थी तभी उक्त आरोपी द्वारा राह चलते बच्ची से छेड़छाड़ कर उसे परेशान किया गया बाद में बच्ची के विरोध जताने पर आरोपी मौके से भाग निकला. जब बच्ची ने अपने माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, मामले को गंभीरता से लेते हुए जगतगंज थाना पुलिस ने अलग-अलग टीम तैयार कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी ।
सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस द्वारा खंगाले गए, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का चेहरा पुलिस को मिला और जब आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की गई तो आरोपी की पहचान हो गई आरोपी नई सड़क स्थित एक होटल में खाना बनाने का काम करता है और जब वह होटल जा रहा था तो पुलिस ने रास्ते में उसे धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसका जुलूस निकालकर उसे थाने लेकर पहुंची और आरोपी पर छेड़छाड़ एवं पोस्को एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।