ग्वालियर। देर रात होटल पर खाना खाने पहुंचे दो बदमाशों का यहां झगड़ा हो गया इसके बाद बदमाशों ने जमकर उपरीता मचाया और देसी तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए झगड़ा और फायरिंग की यहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा वीडियो भी बनाई गई जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई है बाद में होटल संचालक की शिकायत पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में स्थित होटल भदावर की है यहां देर रात खाना खाने के दौरान सुधांशु तोमर और मन्नू तोमर का करण उर्फ मोहित सिकरवार से झगड़ा हो गया झगड़े के बाद दोनों आरोपियों ने करण से जहां गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी तो वहीं होटल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर दी फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से भाग खड़े हुए. बाद में मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
वीडियो में फायरिंग करते नजर आए दोनों बदमाश
घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दोनों आरोपी होटल के बाहर खड़े होकर देसी तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं नजर आए हैं इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने सुधांशु तोमर और मन्नू तोमर के खिलाफ करण उर्फ मोहित सिकरवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है.