ग्वालियर । शहर बाहरी इलाके पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के लाल घाटी इलाका में बीते दिनों दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग की बहुचर्चित घटना में एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाने के टीआई को लाइन अटैच कर दिया। गोलीबारी में घायल पीड़ित पक्ष इस मामले में शुरू से टीआई पर पक्षपात का आरोप लगाते रहे हैं। उनका कहना था कि घटना के एक दिन पहले भी आरोपियों ने फायरिंग की थी जिसकी सूचना तत्काल थाने को दी गई थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के एक भाई जो कि टीआई है के दबाव में उस पर कोई कार्यवाही नही की इससे बदमाशों ने दूसरे दिन उसके दो लोगो को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुरानी छावनी थाना इलाके में स्थित लाल घाटी इलाके में पिछले सप्ताह दो पक्षों में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना हुई थी। इसमे एक पक्ष के एक और दूसरे पक्ष के दो लोग गोली लगने से घायल हुए थे। घटना के बाद एक पक्ष के व्यक्ति अमर सिंह सिकरवार घटना में अपने दो भाइयों के घायल होने के बाद मीडिया के सामने और फिर अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि एक दिन पहले भी हमलावरों ने उनके परिजनों पर जानलेबा गोलियां चलाई थी लेकिन सब बच गए थे । उन लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुरानी छावनी पुलिस को भी दे दी थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नही की । आरोप है कि पुलिस में हमलावरों के एक टीआई भाई के दवाब में कोई कार्यवाही नही की । इससे बदमाशो के हौसला बुलन्द हो गए और उन्होंने दूसरे दिन फायरिंग कर उसके दो भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया।
इस शिकायत को एसपी धर्मवीर सिंह ने गम्भीरता से लिया और पूरे घटनाक्रम की जाँच एक एडिशनल एसपी से कराई । जांच में एक दिन पहले फायरिंग होने और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी न देने की बात भी सामने आने पर एसपी ने पुरानी छावनी थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए।