भोपाल । भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और छत्तीसगढ़ राज्य के रिटायर्ड DGP के बेटे ने की आत्महत्या करते हुए अपनी जान दे दी।
दर्दनाक ढंग से दिया घटना को अंजाम
बताया गया कि रिटायर डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार ने यह आत्मघाती कदम उठाते हुए बड़े ही दर्दनाक ढंग से अपनी जान दी । उन्होंने ब्लेड से अपना गला काट लिया। पता चलते ही परिजन उन्हें घायल अवस्था मे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई । यह घटना उनके कमला नगर स्थित मकान में घटित हुई ।
डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे थे
परिजनों ने बताया कि वे लंबे समय से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे थे । माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।