ग्वालियर। ग्वालियर के दौलतगंज में स्थित एक बड़े ज्वेलरी शोरूम से महिलाएं हीरा से जड़ी हुई सोने की अंगूठी चुरा कर ले गई । चोरी की यह घटना सीसीटीवी कमरे में भी कैद हो गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है घटना का पता शोरूम के संचालक को देर रात तब चला जब उसके स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले । उसके बाद देर रात शोरूम संचालक ने कोतवाली पहुंचकर घटना की दर्ज कराई।
दौलतगंज स्थित शो रूम की घटना
बसंत विहार निवासी गिरीश अग्रवाल का कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी शोरूम है जहां वे हीरे की ज्वेलरी बेचते है। अग्रवाल द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनके शोरूम में रात को जब स्टॉक का मिलान किया गया तो उसमें हीरा जड़ित सोने की अंगूठी कम निकली। इसका वजन 2.48 ग्राम है साथ ही इसमे 0.25 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ है। इन्हें अज्ञात चोर चुरा ले गए। सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध महिलाएं देखी गईं।
दुपट्टे से छुपाकर ले जाने का संदेह
शोरूम संचालक ने पुलिस दो महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए है। उन्होंने इन्ही पर चोरी किये जाने की आशंका उन्होंने जाहिर की है। इस सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं सड़क से आती दिखाई दे रही है जिन्होंने शोरूम में जाकर ज्वेलरी देखना शुरू किया । इस दौरान उन्होंने दुपट्टा काउंटर पर रखा था। उसी के माध्यम से अंगूठी चोरी की आशंका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।