GWALIOR. ग्वालियर के झांसी रोड थाना इलाके में पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद फायरिंग करने का मामला सामने आया है घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हरकत में आई झांसी रोड थाना पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया और बुलेट मोटरसाइकिल से भागे 2 आरोपियों में से एक आरोपी को विक्की फैक्ट्री के पास दबोच लिया गया है दूसरा आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम
टीआई थाना जागीरोड शैलेंद्र भार्गव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नहर वाली माता मंदिर के पास रहने वाले वरुण शर्मा का डबरा निवासी आकाश और राहुल परिहार से पुराना विवाद चल रहा है। देर रात दोनों आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर वरुण के पास पहुंचे थे जहां दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी होने के बाद बाइक सवार आकाश और राहुल ने फायरिंग करके दहशत फैला दी जिसके बाद आरोपी यहां से भाग निकले।
एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विक्की फैक्ट्री इलाके से बाइक सवार एक आरोपी को दबोच लिया है। और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है पुलिस के अनुसार दोनों ही पक्षों का आपराधिक बैकग्राउंड है.