वॉशिंगटन । अपने दावों और कई बड़े झूठ बोलने के लिए मशहूर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक अमेरिकी न्यूज चैनल पर दिए साक्षत्कार में उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को बेवकूफ इंसान बताया है। ट्रंप ने साक्षात्कार में यह भी कहा कि राष्ट्रपति पद के प्रति सम्मान के कारण मैं कभी भी बाइडन के पीछे नहीं गया जैसा कि मैं कर सकता था। डोनाल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए दावेदार बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाइडन बहुत बेईमान, चोर और एक नीच व्यक्ति है। मेरा मतलब है, वह एक मूर्ख व्यक्ति है। अब मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर ऐसा आरोप लगाया है, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि यह संभव भी है। ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह मुझ पर अप्रमाणित हमले कर रहे हैं। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने 5 साल से चल रही ट्रंप के आरोपों की जांच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी रिपब्लिकन राष्ट्रपति और उनके परिवार के खिलाफ निराधार, अप्रमाणित, राजनीति से प्रेरित हमले कर रही है। यह उनके हितों के अलावा कुछ भी नहीं। वे लोगों का ध्यान आकर्षित करने और अपने स्वयं के अलोकप्रिय विचारों और उन मुद्दों के समाधान की कमी से ध्यान भटकाने की कोशिश करने के लिए दक्षिणपंथी मीडिया में अपने सहयोगियों का सहारा ले रही है।
गौरतलब है कि ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद कुछ गोपनीय दस्तावेजों की तलाश के लिए फ्लोरिडा (Florida) में उनके आवास मार-ए-लागो में तलाशी ली गई थी। एफबीआई ने मार-ए-लागो में सर्च वारंट के साथ प्रवेश किया और करीब 11,000 गोपनीय कागजात बरामद किए। पहले से कई अन्य मामलों में जांच का सामना कर रहे ट्रंप पर ये अभियोग लगाया गया है। ये नए संघीय आरोप ट्रंप के लिए अब तक का सबसे बड़ा कानूनी संकट हैं। न्यूयॉर्क में उन पर 34 आरोप लगाए गए थे, जिसमें व्यापार के रिकॉर्ड में हेराफेरी करना भी शामिल है। इन सभी आरोपों पर ट्रंप का कहना है कि यह उन्हें फंसाने की साजिश है ताकि मौजूदा सरकार लोगों का ध्यान भटका सके।