वाशिंगटन । अमरीका में एक बार फिर ट्रम्प की ताजपोशी होने जा रही है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमरीका में आज मतों की गिनती चल रही है। इसमे कमला हैरिस को रिपब्लिक डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही पछाड़ने लगे ।
– ट्रम्प ने जीत के बाद जनता का आभांर जताया और कहा कि वे उनके हितों का पूरा ख्याल रखेंगे
-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत के लिए बधाई दी है। ट्रम्प ने जीत के बाद आयोजित धन्यवाद सभा मे अपना पहला भाषण देते हुए कहा कि यह एक आंदोलन की तरह है । हम अपने देश को नए तरह से मदद करेंगे और समस्याओं को हल करेंगे।
ट्रम्प ने कहाकि यह एक एतिहासिक जीत है जो पहले कभी किसी को नही मिली।मेरे शरीर मे जब तक सांस है आखिरी सांस तक देश की सेवा करता रहूंगा। में आपके और आपके परिवार के भविष्य के लिए लड़ता रहूंगा और मेरी हर सांस देश के लिए है।
उन्होने एलन मस्क की नाम लेकर प्रशंसा की और कहाकि वे देश मे घुसपैठ रोकने के लिए बॉर्डर सील करेंगे । आने जामे वालो को सिर्फ लीगल इजाजत दी जाएगी।