मुंबई । एक्टर गूफी पेंटल का आज मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाकर दर्शकों में अपनी पहचान बनाई थी। जानकारी के मुताबिक गूफी पेंटल पिछले कुछ समय से अपनी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे। आज सोमवार को उनका 79 साल की उम्र में मुंबई निधन हो गया है। गूफी की फरीदाबाद में तबियत खराब हुई थी, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई ले जाया गया था। जहां उन्होंने सोमवार सुबह अपनी अंतिम सांस ली। एक्टर के बेटे ने बताया है, ‘बेहद दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ा रहा है कि हमारे पिता मिस्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह अपने परिजनों के बीच अंतिम सांस ली।’ गूफी पेंटल पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें 31 मई को ही मुंबई के अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।
गौरतलब है कि गूफी पेंटल प्रसिद्ध अभिनेता थे, जो कई सीरियलों और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह ‘दिललगी’, दावा, देस परदेस और सम्राट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह 1994 में आई फिल्म ‘सुहाग’ में अक्षय कुमार के मामा के किरदार में नजर आए थे। जबकि ‘महाभारत’ में इन्होंने खुद शकुनि का किरदार निभाया था और यही इस सीरियल के कास्टिंग डायरेक्टर भी थे।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर