ग्वालियर में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने और जबरन उंसकी फ़ोटो और वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला के परिजनों ने जब इस पर आपत्ति की और रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और फिर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घायल महिला और पुरुष झारखंड के निवासी बताए गए है।
सूरत एक्सप्रेस में हुई घटना
यह घटना बीती रात की है और सूरत एक्सप्रेस में घटित हुई। घायल महिला और युवक ने बताया कि वे लोग झारखंड के रहने वाले हैं । महिला की उम्र 40 और युवक की 22 वर्ष है। दोनो आपस मे रिश्तेदार हैं। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से गुजरात जा रही थी । इसमें यह लोग सवार थे। घायल युवती के अनुसार वह लखनऊ से ट्रेन में सवार हुए थे। रात होने पर तीन लड़के उसे छेड़ने लगे और वीडियो बनाने और फोटो खींचने लगे। इसको लेकर उन्होंने रोका तो वे अन्य हरकतें करने लगे । इसके बाद वे लोग मारपीट पर आमादा हो गए और अंततः उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
विशेष जांच टीम गठित
एसपी राजेंश सिंह चंदेल ने बताया कि पुलिस को एक युवक और युवती के बिलौआ के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े होने सूचना मिली तो फोर्स वहां पहुंचा और दोनो घायलों को लेकर हॉस्पीटल ले जाकर भर्ती कराया। पूछताछ में उन्होंने यह घटना बताई । एसपी का कहना है कि इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इसके लिए विशेष टीम बनाकर भेजी गई है। घायल युवक का नाम मदन पासवान बताया गया है।