मुम्बई । शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुए। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी होने से आई है। गत दिवस भी बाजार नीचे आया था। इस प्रकार लगातार दूसरे दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 223.01 अंक करीब 0.35 फीसदी नीचे आकर 62,625.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,992.16 तक ऊपर जाने के बाद 62,594.74 तक नीचे आया था। दूसरी ओर पचास शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में भी 71.15 अंक तकरीबन 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी अंत में 18,563.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,676.65 की उंचाई तक जाने के बाद 18,555.40 तक फिसला।
वहीं गत कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक करीब 2.12 फीसदी तक उछले। इसके अलावा एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में से 19 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक करीब 1.98 फीसदी तक गिरे। एसबीआई, एचयूएल, एचसीएल टेक और इंफोसिस सेंसेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे।
इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुले सुबह सेंसेक्स 48 अंक 62896 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 29 अंक ऊपर 18664 पर कारोबार कर रहा था। नीतिगत ब्याज दर को यथावत रखने के रिजर्व बैंक के फैसले के बीच गुरुवार को वाहन, बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में मुनाफावसूली से स्थानीय शेयर बाजारों में चार कारोबारी दिन से जारी तेजी थम गई थी।