काठमांडू। फ़िल्म आदि पुरुष को लेकर भारत मे तो विवाद मचा ही हुआ है । इसके सड़क छाप डायलॉग की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है और यहां भी इस पर वेन लगाने की मांग उठ रही है लेकिन अब इसको लेकर देश से बाहर भी विरोध के स्वर उठने लगे है। पड़ौसी देश नेपाल ने तो इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का ही ऐलान कर दिया।
काठमांडू के सिनेमाघरों में अब यह फ़िल्म नही दिखाई जा सकेगी। शहर की मेयर ने इसका आदेश जारी करते हुए कहाकि यह फ़िल्म गलत तथ्यों पर आधारित है और इसकी भाषा स्तरहीन है।
बता दें भारत मे इस फ़िल्म में दिखाई गई मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और रावण की छवि और महाबली हनुमान के मुंह से बुलवाए गए डॉयलोग्स के स्तरहीन होने को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। इस फ़िल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतज़िर बीते कुछ वर्षों से अपने को बीजेपी का कट्टर समर्थक और हिंदुत्ववादी साबित करने में जुटे थे । एक कार्यक्रम में तो उन्होंने यह तक कह दिया था कि देश को आज़ादी 15 अगस्त 1947 को नही मई 2014 में मिली । लेकिन आदि पुरुष के घटिया डायलॉग्स के कारण वे अब सबसे ज्यादा राष्ट्रवादियों के ही निशाने पर हैं।
नेपाल की नाराजी की बजह इस फ़िल्म में सीता माता का जन्मस्थान नेपाल की जगह अन्यत्र दिखाए जाने के कारण है।