मुंबई, । लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश करेगी. सभी विपक्षी दलों ने मोदी के खिलाफ इंडिया नामक एक नया गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन की कोशिश 2024 में देश में सत्ता परिवर्तन की है. अगले साल होने वाले चुनाव में किसकी सरकार आएगी? प्रधानमंत्री कौन होगा? और सबसे अहम बात कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इंडिया टीवी और सीएनएक्स ने एक ओपिनियन पोल कराया। इस ओपिनियन पोल में यह खुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, अगर देश में आज लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी महाराष्ट्र (Maharashtra) की 48 सीटों में से 20 सीटें जीतेगी, जहां उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा सीटें हैं. बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलेंगी, उसे 9 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि शिवसेना शिंदे गुट को सिर्फ 2 सीटें और शिवसेना ठाकरे गुट को 11 सीटें मिल सकती हैं. एनसीपी में अजित पवार के गुट को सिर्फ 2 सीटें और शरद पवार के गुट को 4 सीटें मिलने का अनुमान है. उपरोक्त नतीजों को देखें तो राज्य में भले ही बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही हैं, लेकिन फिलहाल राज्य में मौजूद महागठबंधन को सिर्फ 24 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा. ऐसा लग रहा है कि महाविकास अघाड़ी को 24 सीटें मिलेंगी. इस पोल से लग रहा है कि सबसे बड़ा झटका राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लग सकता है. शिंदे गुट को सिर्फ 2 सीटें मिलेंगी. कुछ दिन पहले एनसीपी से बगावत कर उपमुख्यमंत्री बनने वाले अजित पवार को भी सिर्फ 2 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वोट प्रतिशत पर गौर करें तो बीजेपी को 32 फीसदी, शिवसेना शिंदे गुट को 7 फीसदी, अजित पवार गुट को 5 फीसदी, कांग्रेस को 16 फीसदी, शिवसेना ठाकरे गुट को 16 फीसदी, शरद पवार गुट को 13 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक कहा जा रहा है कि बीजेपी को राज्य में 2019 के मुकाबले 3 सीटें कम मिलेंगी. शिंदे गुट की 10 सीटें घट जाएंगी. अजित पवार के निर्दलीय चुनाव लड़ने से उन्हें 2 सीटों का फायदा होगा. कांग्रेस को 8 सीटों का फायदा होगा. शिवसेना ठाकरे समूह को 5 सीटों का फायदा होगा जबकि एनसीपी में शरद पवार समूह की ताकत 2019 जैसी ही रहेगी।
- विभागानुसार कैसा रहेगा रिजल्ट
- उत्तर महाराष्ट्र- एनडीए-03, इंडिया- 03, विदर्भ- एनडीए-05, इंडिया- 05
मराठवाड़ा- एनडीए-02, इंडिया- 06, मुंबई- एनडीए-04, इंडिया- 02, ठाणे और कोंकण- एनडीए-05, इंडिया- 02 और पश्चिमी महाराष्ट्र- एनडीए-05 तथा इंडिया- 06.