भोपाल / श्योपुर। मध्यप्रदेश की बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर आज वुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। बुदनी में जहां केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है वही विजयपुर में मोहन मंत्रिमंडल के वन और पर्यावरण मंत्री राम निवास रावत की भी इज्जत दांव पर है । वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है ।
विजयपुर में बबाल के बाद मचा राजनैतिक घमासान
उधर श्योपुर जिले में सियासी घमासान मचा हुआ है । यहां सोमवार की रात एक आदिवासी गाँव मे मतदाताओं को डराने धमकाने की घटना के खिलाफ श्योपुर में
कलक्ट्रेट पर मंगलवार को दिन भर से धरना दे रहे कांग्रेसी नेताओं को मंगलवार रात 10 बजे पुलिस ने अचानक शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया उनमे कांग्रेस नेता नीटू सिकरवार, विधायक बाबू जंडेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान, दौलत राम गुप्ता सहित 15 लोग शामिल हैं। प्रशासन और पुलिस ने बताया कि आचार संहिता लगी होने के बाद भी धरना देने के मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई है। कोतवाली टीआई सतीश दुबे ने बताया कि धारा 151 में 15 कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्योपुर में डालेंगे डेरा
उधर वुधवार को एक तरफ जहां विजयपुर में मतदान चल रहा है वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी श्योपुर में मौजूद रहेंगे ।
मुख्य बिंदु
बुधनी
बुधनी-विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज
बुधनी में भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल प्रत्याशी
विजयपुर में भाजपा ने मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है
विजयपुर में कुल 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी मैदान में
दोनों सीटों पर 5 लाख 22 हजार मतदाता
बुधनी में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,इनमें 140 संवेदनशील हैं
भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव शाहगंज में जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल बकतरा में मतदान करेंगे
उपचुनाव के लिए 1597 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
45 सेक्टर ऑफिसर और 5 फ्लाइंग स्कवॉड बनाए गए
बुधनी सीट पर तीसरा उपचुनाव बुधनी में यह तीसरा उपचुनाव
विजयपुर वोटिंग के लिए यहां 327 मतदान केंद्र बनाए गए
इनमें 164 संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम
कुल 1440 कर्मचारी और 150 अफसर मतदान के लिए लगाए गए हैं
दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात