ग्वालियर. ग्वालियर की सीपी कॉलोनी से गुड़ व्यापारी राहुल गुप्ता के छह वर्षीय शिवाय गुप्ता का अपहरण करने वाले 2 आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने पकड़ लिया है. यह एनकाउंटर माता बसैया थाना क्षेत्र में कोटवार डैम के पास शनिवार देर रात हुआ. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राहुल गुर्जर निवासी जीगनी और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा के पैर में गोली लगी। इसके बाद उन्हें घायलावस्था में पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया। लेकिन मीडिया से बातचीत मे घायलों के बयान ने इस मामले को सुलझाने की जगह और उलझा दिया हैं क्योंकि उन्होंने साफ किया कि अपहरण उन्होंने नहीं किया वे तो बाईक मांगकर लाये थे.
ड्रोन से कर थे सचिंग, रात में माता बसैया क्षेत्र में मुठभेड़
मुरैना पुलिस ने बताया कि अपहरत शिवाय को लेकर और छोड़ने के बाद अपहरण कर्ता जिन इलाकों से भागे थे उस रूट पर पुलिस उस दिन से ही सर्चिग कर रही थे। इलाके मे ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी. रात करीब 12:15 बजे माता बसैया क्षेत्र में कोटवार डैम के पास 2 संदिग्ध युवक मिले। जिन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गोली पुलिस वाहन में लगी, जवाबी फायरिंग में 2 आरोपियों के पैर में पुलिस की गोली लगी। इस वारदात में शामिल आधा दर्जन लोगों के नाम सामने आए हैं। अपहरण में फिरौती का एंगल भी सामने आ सकता है।
घायल बदमाशों ने उलझाई कहानी
शिवाय के मामा मुरैना निवासी गौरव गुप्ता से पैसों का विवाद था। इसी विवाद में एक साल पहले 5 फरवरी 2024 को उसके बच्चे के अपहरण का भी प्रयास हुआ था।लेकिन घायलों ने पूछताछ मे कहानी को सुलझाने के लिए और उलझा दिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शिवाय का अपहरण उन्होंने नही किया बल्कि मुरैना के ही निवासी राहुल और भोला ने किया था, हम तो उनकी बाइक मांग कर लाए थे। यानी अपहरण की कहानी अभी वही की वहीँ अटकी पड़ी हैं. अब पुलिस की चुनौती भोला और राहुल की गिरफ्तारी हैं क्योंकि इसके बिना इस केस का खुलासा नही हो सकेगा. ग्वालियर पुलिस लगातार इन दोनों के पीछे भी लगी हैं लेकिन दोनों पकड़ से बाहर हैं.
शनिवार को दिन भर उड़ी अपहरण की खबरें
उधर कल शाम से ही पूरे अंचल मे अफवाहों का बाजार गर्म था कि शिवाय अपहरण काण्ड के दो आरोपियों ने मुरैना मे सरेंडर कर दिया हैं या पकड़े गए हैं. शनिवार को ग्वालियर से सभी पुलिस अफसरों की गाड़ियां मुरैना की तरफ कुछ करती दिखी और देर रात इस मुठभेड़ की खबर आ गई.