ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र स्थित न्यू सिटी सेंटर में होम डेकोर के शोरूम में एक ओवरलोडेड लिफ्ट गिरने से लिफ्ट में मौजूद शोरूम के मालिक सहित 11 लोग घायल हो गए । गिरने के बाद सभी बेहोश हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है ज्यादातर घायल बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर है ।
घटना मॉडल टाउन के पास बनी वेल होम नामक शोरूम की मल्टी में हुई है जहां 3 मंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट भरभरा कर नीचे गिर पड़ी । लिफ्ट में मौजूद लोग घायल हो गए बताया गया है कि लिफ्ट में एक साथ क्षमता से अधिक लोगों के प्रवेश किए जाने के कारण यह हादसा हुआ है। लिफ्ट की क्षमता 6 लोगो की थी लेकिन इसमें 11 लोग सवार हो गए थे । इसके अलावा इसमें दो ग्लास भी रखे थे।
बताया गया कि लिफ्ट अभी निर्माणाधीन ही है । इस शोरूम पर ग्लास और टाइल्स का काम होता है। लिफ्ट अभी चारो तरफ से खुली भी थी । घायलों के अनुसार वे लोग दूसरे माले को पार कर तीसरे पर पहुंचने ही वाले थे कि अचानक लिफ्ट टूट गयी । घायलों का कहना है कि वे सब बेहोश हो गए इसके बाद कब अस्पताल पहुंचे उन्हें नही पता।
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर और फिर अस्पताल पहुंचे।