जगन्नाथ पुरी की तर्ज महानगर ग्वालियर में भी भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव-2023 के अंतर्गत भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। खास बात यह कि इस यात्रा के दौरान एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ,केंद्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर रथ खींचेंगे।यह यात्रा शनिवार, 24 जून को 4 बजे जी.वाय.सी.एम मैदान, अचलेश्वर मंदिर रोड से प्रारंभ होगी.
जीवाएमसी से होगी शुरू
यात्रा की आयोजन समिति के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर “रामू” ने बताया कि इस भव्य धार्मिक आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह , केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अनेक विशिष्टजन भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जगन्नाथ की रथ यात्रा अचलेश्वर मंदिर रोड स्थित जी वाय एम सी मैदान से से शुरु होकर देव गार्डन पर संपन्न होगी.
रास्ते में होगी पुष्पवर्षा
उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर जगह-जगह धर्मप्रेमी जनता द्वारा रथयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा । उन्होंने अंचल की जनता से भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने की अपील की है।