ग्वालियर। ग्वालियर जिले के भितरवार इलाके में किसानों से ठगी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है । यह ठगी फर्जी व्यापारियों द्वारा की गई है । व्यापारी बनकर आये कुछ ठगों ने गाँव गाँव घूमकर किसानों की धान खरीदी लेकिन जब भुगतान का समय आया तो वे रातोंरात वहां से रफू चक्कर हो गए । अब तक दर्जनों शिकार किसान पुलिस के पास पहुंच चुके है और लगभग 25 लाख की ठगी का पता चल सका है।
ऐसे दिया ठगी की घटनाओं को अंजाम
यह मामला जिले के भितरवार इलाके में उजागर हुआ है। इस इलाके मे धान की फसल खूब होती है और व्यापारी यहां सीधी खरीद करने आते है । इस बार भी किसानों के पास कुछ व्यापारी गाड़ियों से पंहुंचे लेकिन किसान समझ नही पाए कि ये व्यापारियों के भेष में ठग हैं । ठगी का शिकार एक किसान अनिल बाथम का कहना है कि धान खरीदी के लिए गाड़ियों से कुछ व्यापारी उनके क्षेत्र में आये । उन्होंने अपने को झांसी और दतिया का व्यापारी बताया। व्यापारियों ने राजन के मंदिर पर अपना फड़ लगाया । वही धान की तुलाई करके ट्रकों से लादकर माल भेज दिया और 15 दिन बाद भुगतान के लिए आने की बात कहकर चले गए फिर लौटकर नही आये। एक अन्य किसान अरविंद सिंह राणा ने भी बताया कि कुछ व्यापारियों ने उनकी फसल खरीदी जिसमें 25 किसानों ने अपनी फसल व्यापारियों को बेची थी जब कुछ समय बाद व्यापारियों ने फसल के पैसे अदा नहीं की और भाग गए।
24 किसानों से 25 लाख की ठगी
इस मामले में अब तक सिर्फ किठौन्दा गाँव के ही 24 पीड़ित किसान सामने आ चुके है जिनसे उन फर्जी व्यापारियों ने धान खरीदी और भाग गए। इनको लगभग 24 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला उजागर हो चुका है।
पुलिस ने नही की समय पर मदद
पीड़ित किसानों की शिकायत है कि पुलिस ने समय पर हम लोगों की मदद नही की । किसानों ने बताया कि ग्रामीणों ने उसी समय थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि व्यापारियों ने उनकी धान खरीदी और उनकी फसल का पूरा पैसा लेकर भाग गए है । सभी किसानों ने आवेदन देकर भितरवार थाने में शिकायत भी की थी। उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले उनकी कुछ गाड़ियां जप्त कर ली थी और थाने में रखवा दी गई थी लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी गाड़ियां छोड़ दी गई और उन्हें पुलिस के द्वारा भी कोई न्याय नहीं मिला।
अब पुलिस ने किया केस दर्ज
इसके बाद अब पीड़ित किसान एक बार फिर इकट्ठे होकर भितरवार थाना पहुँचे और पुलिस पर दबाव बनाया तो पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का आपराधिक केस दर्ज किया है । एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा ने बताया कि इस मामले में लगभग 23 लाख रुपये की धान खरीदी कुछ समय पूर्व की गई थी लेकिन उन्हें भुगतान नही किया गया था। किसानों के आवेदन पर से पुलिस ने भित्तरवार थाने में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सभी आरोपी झांसी और दतिया जिले के है।