ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का एक अलग तरह का एक मामला सामने आया है ,जिसमें भाई की सगाई कराने के बहाने ले जा कर युवक द्वारा विवाहित महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया बाद में आरोपी जब विवाहिता को बार बार बुला कर परेशान करने लगा तो पीड़िता द्वारा थाटीपुर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पति के साथ थाने पहुंचकर की शिकायत
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पार टाल इलाके में यह वारदात हुई है जिसमें रवि जाटव नाम के व्यक्ति द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ थाने आकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और उस पर दुष्कर्म और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।