ग्वालियर | केआरजी कॉलेज की एक छात्रा द्वारा अपने ही कॉलेज के प्रोफ़ेसर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने और प्रोफेसर की पत्नी द्वारा छात्रा के पिता पर दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कराने के मामले में एक बार फिर से नया मोड़ आया है दोनों ही पक्षों ने अब एक दूसरे पर मारपीट धमकाने और जान से मारने की शिकायत पुलिस से की है पुलिस द्वारा इस मामले में क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है
कंपू निवासी 23 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि वह सिरोल में मॉर्डन टाउन में थी तभी प्रोफेसर की पत्नी दो अन्य महिलाओं के साथ उसे जबरन अगवा कर डीडी नगर लाई। यहां पर उसे बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट की गई। वहीं प्रोफेसर की पत्नी व दुष्कर्म पीड़िता ने छात्रा व उसके माता-पिता व अन्य के खिलाफ शिकायत की है कि वह उनके घर पर आए और दुष्कर्म के मामले में राजीनामा करने के लिए 20 लाख रुपए ब्लैकमेल करते हुए मांग की गई थी। जब पीड़िता ने रुपए देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उनसे गाली गलौज की और झूठा का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। इस पूरे मामले में पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर धारा 365 अपहरण, 294 गाली गलौज करना, 323 मारपीट और 506 धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर 384 ब्लैकमेल, 294 गाली गलौज, 506 धमकी व 147 के तहत बलवा का मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि केआरजी कॉलेज की छात्रा ने अपने ही कॉलेज के साइंस विभाग के एक प्रोफेसर पर परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने फिर कई बार अपने दोस्त के होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण करने लगा। कई बार ब्लैकमेल कर छात्रा को बुलाता था। मानसिक व शारीरिक रूप से शोषण की शिकार छात्रा ने कंपू थाना में प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी। छात्रा की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज होते ही अगले दिन सिरोल थाना में प्रोफेसर की पत्नी ने पीड़ित छात्रा के पिता जो पूर्व रणजी प्लेयर हैं पर अपहरण कर चाकू की नोक पर रेप का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने सिरोल थाना में छात्रा के पिता पर मामला दर्ज किया था। यह मामला हाई प्रोफाइल मामला था और काफी चर्चित हुआ था।