ग्वालियर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज ग्वालियर विधानसभा के वार्ड 11 हरिजन बस्ती और वार्ड 32 के गांधी नगर में वार्ड 36 के जीवाजीगंज गेंडे वाली सड़क में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया |
हाथ जोड़ो अभियान में जनता से चर्चा करते हुए सुनील शर्मा मैं सभी महिलाओं से अधिक से अधिक नारी सम्मान योजना के फार्म भरने की बात कही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ सरकार हमारी माता बहनों का और नारियों का उचित सम्मान कर रहे हैं कमलनाथ जी ने और कांग्रेस न हमारी माता बहनों की रसोई का ख्याल रखा उन्होंने 12 सौ के सिलेंडर को 500 में दिए जाने के कांग्रेस सरकार के घोषणा से माता बहनों को होने बाली राहत की भी चर्चा की उन्होंने कहा कि आज लोग भारी बिजली के बिलों से परेशान है कमलनाथ सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ किए जाने से जनता को बड़ी राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर इस बार बड़ा बदलाव करें कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत से सरकार बनाएं सुनील शर्मा ने देश और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार बिजली समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में एक तो महंगाई बढ़ रही है ऊपर से करोना मैं लोगों की आर्थिक हालत कमजोर हो गई है इस पर भी रोज-रोज बिजली की दरें बढ़ाकर गरीबों की कमर भाजपा सरकार तोड़ रही है उन्होंने कहा कि हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है कई युवाओं की तो जिंदगी बर्बाद हो गई वह बर्बाद हो गए और उन्हें नौकरी नहीं मिली और भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी बातें और झूठी घोषणाएं करते फिर रहे हैं उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है इन घोषणा वीरों को झूठों को युवाओं के किसानों के महिलाओं के दुश्मनों को सबक सिखाया जाए उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा जब पूरे ग्वालियर में अंधेरा कायम है उन्होंने कहां की मंत्री जी के दौरे चरित्र और नौटंकी को जनता समझ गई है उन्होंने जनता से अपील की मध्य प्रदेश में बदलाव की बयार चली गई जाए और कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाई जाए हाथ से जोड़ो हाथ अभियान में जिला कांग्रेस के अनिल शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदौरिया नवीन बकारिया तोमर डॉक्टर एनपूर्व पार्षद अविनाश दुबे शरद सारस्वत नरेंद्र रघुवंशी आनंद कुशवाहा आकाश तोमर तौफीक अहमद मन्नू परिहार उमेश उप्पल उमेश भारद्वाज पवन पांडे रामसहाय तोमर शशिकांत शर्मा कृष्णा कुशवाह अरविंद राकेश कुशवाह ,अशोक सूर्यवंशी जी वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश शुक्ला जी कैलाश जी , यूथ कांग्रेस से चिराग गर्ग, मोनू गुर्जर, , राज शर्मा जी आलोक पांडे जी, राहुल रजक योगेश पांडे , विश्वजीत, तनु पंडित, और धर्मेश देपुरिया जी मुन्नालाल खरे संतोष उस्मानी मदन शर्मा सलम भाईआमिर हुसैन मोइनुद्दीन राशिद उस्मानी लल्ला खजुआ सलमान रविंद्र तिवारी धर्मवीर जाट कोमल आर्य कार्तिक पटेल जीतू खटीक वीरेंद्र बाथम सुनील गुप्ता सहित कांग्रेस जन विशेष रूप से उपस्थित रहे