ग्वालियर । ग्वालियर के ग्रामीण इलाके में खेतों के बीच बीच आसमान से गिरे गोले के कारण ग्रामीण और किसानों में दहशत फैल गई घटना ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र की है एकाएक आसमान से गिरे गोले को देख ग्रामीण बुरी तरह से डर गए क्योंकि जिस जगह आसमान से यह गोला गिरा वहां बड़ा गड्ढा हो गया जिसके बाद किसानों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी इसके बाद विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया है और गोले की जांच पड़ताल की जा रही है. यह किस धातु का है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है. आसमान से गोला गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण गोला देखने के लिए पहुंच गए जिन्हें रोकने में पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी.
ग्वालियर के भितरवार इलाके के जोरा श्यामपुर गांव में शुक्रवार को उसे समय दहशत फैल गई जब आसमान से तेजी से चमकता हुआ आया एक गोल एक खेत में गिर पड़ा आसपास के ग्रामीणों ने जब आसमान से चमकते हुए तेजी से आए गोले को गिरते हुए देखा तो ग्रामीण बुरी तरह से दहशत में आ गए जिसके बाद ग्रामीण जन मौके पर भी पहुंचे और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी पूरी घटना से अवगत कराया घटना की जानकारी पर भितरवार थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जिस जगह गोला गिरा वहां से दूर किया अभी प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की यह गोला किस धातु का है और आसमान से कैसे जमीन पर गिरा. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है और ग्वालियर से टीम भितरवार के लिए रवाना भी हो चुकी है लेकिन एकाएक घटे घटनाक्रम के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है जब तक यह स्पष्ट नहीं हो पता है कि यह गोला किस तरह यहां गिरा और गोला किस धातु का है जब तक के लिए पुलिस ने भी जिस जगह गोला गिरा है वहां सुरक्षा के इंतजाम कर दिए हैं.