ग्वालियर। ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके में जेल प्रहरी पर प्राण घातक हमला करने वाले तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों पर डेढ़-डेढ़ हजार रुपए का इनाम था पुलिस ने सागर ताल इलाके से बदमाशों को दबोचा है इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है और जिसकी उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंद्र नगर कलारी के पास जेल प्रहरी विनोद पराछे पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश छोटू कमरिया,जगन, गौतम कमरिया, लालाराम, नितिन व रविन्द्र कमरिया ने प्राणघातक हमला किया था घटना के बाद आरोपी फरार चल रहे थे और पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल ने इन पर डेढ़-डेढ़ हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक सिंह जादौन ने बताया कि बीते रोज मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी में जेल प्रहरी पर हमला करने वाले बदमाश सागर ताल इलाके में देखे गए हैं इसका पता चलते ही बदमाशों की घेराबंदी की और उन्हें ग्वालियर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान गौतम, जगन व छोटू कमरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनके फरार साथियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।फिलहाल पुलिस को पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वारदात के बाद से ही वह अलर्ट थे और हर दिन अपना ठिकाना बदल रहे थे, जिससे पुलिस उन तक ना पहुंच सके। लेकिन आखिरकार आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं तीनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है और उनसे जेल प्रहरी पर हुए हमले से जुड़े घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली जा रही है.