ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जी-20 सम्मिट की मेजबानी भारत को मिलना भारत का विश्व पटल पर एक नक्षत्र के समान उभरने जैसा है नई दिल्ली में 8 तारीख से 10 तारीख तक होने वाली इस सम्मिट में ग्लोबल देश के मेहमान भारत पहुंचेंगे. जहां भारत का एक नया रूप हमें देखने को मिलेगा इंडोनेशिया के बाद भारत इसकी मेजबानी कर रहा है विश्व में एक नया नेतृत्व उभर रहा है जी-20 समिट भारत में होना इसका महत्वपूर्ण प्रमाण है कि दक्षिण विश्व का नेतृत्व भारत कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि g20 की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है मुझे पूरा विश्वास है कि एक नया कीर्तिमान इस जी-20 से भारत हासिल करेगा. G20 कई देशों में आयोजित की गई है और एक नया रोक हमें पिछले दो-तीन सालों से देखने को मिला है इस g20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है पिछली बार इंडोनेशिया ने की थी और अगली बार ब्राज़ील करेगा एक नया नेतृत्व जो विश्व में उभर रहा है वह दक्षिण से उभर रहा है चाहे इंडोनेशिया हो भारत हो या ब्राज़ील हो और यह एक महत्वपूर्ण प्रमाण है कि जिस तरीके से भारत ने ग्लोबल साउथ का नेतृत्व किया है मुझे विश्वास है कि एक नया कीर्तिमान हमारा भारत हासिल करेगा.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से दो दिवसीय वी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस में शामिल होने ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित निजी होटल में पहुंचे थे। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कॉन्फ्रेंस का उदघाटन किया । इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से यह कांफ्रेंस आयोजित की गई. कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिंधिया ने कहा कि जी-20 का ही B-20 एक भाग है साधारण तौर पर इस तरह की अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पहले एक या दो शहरों में होते थे लेकिन इस बार प्रधानमंत्री जी ने निर्णय लिया है कि 52 शहरों में यह कार्यक्रम होंगे कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक इस तारतम में यह कार्यक्रम ग्वालियर में नगरी विमानन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है ग्वालियर में नगरी विमानन क्षेत्र में जितनी उन्नति 2 सालों में आई है जो आप लोगों की आशा अभिलाषा थी उसे भी हमने पार करने की कोशिश की है.