ग्वालियर। ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद देर रात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया हालांकि फायरिंग की इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी लेकिन इलाके में दहशत फैल गई घटना की जानकारी मिलते ही कंपू थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है फायरिंग करने वाले आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिला है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
घटना कंपू थाना इलाके के राम जानकी मंदिर के पास की है जहां फरियादी एंदल सिंह का निवास है एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने विवाद को लेकर देर रात यह घटना हुई है जिसमें फरियादी का गुर्जर समाज के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है देर रात पहुंचे इन तीन लोगों द्वारा उनके मकान के बाहर फायरिंग की गई और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है पुलिस ने फायरिंग करने वालों का रिकॉर्ड भी निकाला है और तीनों ही आरोपी अपराधी किस्म के हैं पुलिस ने जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के खिलाफ कार्रवाई करेगी.