ग्वालियर। ग्वालियर शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के रमटा पुरा में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक्टिवा और बाइक सवार युवकों का आपस का विवाद फायरिंग तक पहुंच गया। इस घटना में दो युवकों को गोली छूकर निकल गई है ।एक युवक की कमर में जख्म है जबकि दूसरे के हाथ में छर्रे लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों विकास कुशवाह दीपक कुशवाह और योगेश बघेल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
खास बात यह है कि घटना जिस जगह हुई वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ फुटेज कैद हुए हैं पुलिस अभी और सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक फरियादी धर्मेंद्र जादौन का 4 साल पहले 2019 में विकास कुशवाह के भाई दीपक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब धर्मेंद्र ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। उसी को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। जिसके चलते रविवार दोपहर को जब धर्मेंद्र जादौन अपने दोस्त आशीष शर्मा के साथ होटल में खाना खाकर वापस जा रहा था। तभी रमटा पुरा में अन्नपूर्णा कैटरर्स की दुकान के सामने एक्टिवा पर सवार विकास योगेश दीपक आदि ने उनका रास्ता रोक लिया और वाद-विवाद के बीच फायरिंग कर दी ।
खास बात यह है कि गोली लगने से दोनों युवकों की स्थिति खतरे से बाहर है। उन्हें गोली के छर्रे छू कर गए हैं जबकि आशीष को कमर में हल्का सा जख्म हुआ है। पुलिस ने मेडिकल के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है। सरेराह फायरिंग होने से रमटा पुरा में सनसनी फैल गई थी । पुलिस भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी ।उसने युवकों के बयान दर्ज करने के साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।