मुरैना । मुरैना जिले में कोचिंग पढ कर लौट रहे एक छात्र को 4 लड़कों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। मामला अंबाह कस्बे का है। मारपीट के दौरान पीटने वालों ने छात्र का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। अंबाह थाना पुलिस का कहना है कि वह पढ़ने वाला छात्र नहीं है वह गुजरात में नौकरी करता है और झगड़ा पैसों के लेन-देन का है।
बता दें कि, मुरैना के अंबाह क्षेत्र के अरबीपुरा गांव का सखवार समाज का युवक जो कि एक छात्र बताया जा रहा है। वह बीते दिनों अंबाह में एक कोचिंग में पढ़ने आया था। उसी दौरान अंबाह के परेड चौराहे के पास, चार-पांच युवकों ने उसे घेर लिया और उसकी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, उन बदमाशों ने उस युवक का मारपीट करते हुए का वीडियो भी बना लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस सकते में आ गई और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो मामला सही निकला।बताया गया है कि पिटने वाला युवक छात्र नहीं है। वह गुजरात में नौकरी करता है। जिन युवकों ने उसे मारा उनसे उसका पैसों के लेन देन का विवाद था। जैसे ही पीटने वाला युवक उनसे संपर्क करेगा वे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर देंगे।