ग्वालियर के सेवा नगर इलाके में स्थित कार के गैराज में भीषण आग लगी । देर रात लगी इस आग में गैराज में रखी गाड़ियां और अन्य सामान जलकर खाक हो गया । आग में लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
नगर निगम के फायर अधिकारी अतिबल यादव ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों से पानी फेंक कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू गया। यादव का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की संभावना है। यह आग देर रात लगी जिस पर तड़के काबू पाया जा आका। आग से हुई क्षति लाखों में बताई गई है।