उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को सुबह फिल्म अभिनेत्री व भाजपा नेत्री जयाप्रदा पहुंची। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा की पूजा अर्चना की उसके के बाद नंदी के कान में गुप्त ढंग से अपनी मनोकामना भी सुनाई इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा शिव हमेशा उनके साथ रहेंगे।
यहां बता दें कि सोमवार से श्रावण मास लगने वाला है और श्रावण को शिव अराधना के लिए विशेष मानने के कारण इस माह महाकाल बाबा के दर्शन का खास महत्व माना जाता है।यही वजह है कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओ की संख्या में काफी इजाफा होने लगा है। इसमें देश की ख्यात हस्तियां भी शामिल होती है। इसी तारतम्य में रविवार सुबह 9 बजे बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा मंदिर पहुंची उन्होंने चांदी द्वार से बाबा के दर्शन कर पूजन अभिषेक किया तत्पश्चात नंदी बाबा के कान में अपनी मनोकामना कहीं। इस दौरान मंदिर समिति ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर जयाप्रदा का सम्मान भी किया।
उन्होंने कहाकि शिव बाबा मेरे साथ है । जयाप्रदा ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का बड़ा पर्व है।मैं महाकाल दर्शन करने के लिए आई हूं। मैं जब भी इंदौर आई हूं तो बाबा महाकाल के दर्शन करने जरूर आतीं हूं । इस मंदिर में आना शुभ होता है। मुझे विश्वास है कि शिव बाबा हमेशा मेरे साथ होते है।
कल से निकलेगी महाकाल की सवारी
सावन और भादो माह में प्रति दिन करीब दो लाख श्रद्धालुओ के यहां आने की उम्मीद है। वही भस्म आरती में भी रोजाना करीब 15 हजार भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इन दो माह में हर सोमवार को महाकाल मंदिर में महाकाल बाबा की सवारी भी निकलेगी। ये कुल सात सवारी होगी, जिसमें भी लाखों श्रद्धालुओ के पहुंचने की उम्मीद है और प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है।