लखीमपुर । यूपी के लखीमपुर में बाघों की मौत पर योगी सरकार सख्त हो गई है। बाघों की मौत के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। अब मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को भी हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी. प्रभाकर के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य वन संरक्षक बरेली ललित वर्मा को दुधवा का नया फील्ड डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं, माना जा रहा है कि जल्द ही लखीमपुर-दुधवा के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बता दें कि बाघों की मौत से CM योगी ने नाराजगी जताकर जांच के निर्देश दिए थे।
दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर्व में बीते डेढ़ माह में 4 बाघों की मौत हुई थी, इन तीन बाघों की मौत तो बीते 10 दिन में हुई है। इससे वन विभाग में हड़कंप गया है। इसी के बाद सीएम योगी ने वन मंत्री को निर्देश देकर जांच की जा रही है। बाघों की मौत पर दावा है कि सभी घटनाओं में आपसी कलह मुख्य कारण है। 31 मई और 1 जून को दो वयस्क बाघों की मौत हो गई थी और पांच वर्षीय तेंदुए का शव 5 जून को मिला।