जकार्ता । भारत के किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। श्रीकांत को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के ली शी फेंग ने 14-21 21-14 12-21 से हराया। श्रीकांत और फेंग के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। एक घंटे और नौ मिनट तक चले इस मुकाबले के अंत में भारतीय खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ ही फेंग ने श्रीकांत से मिली पिछली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों के बीच दो मुकाबलों में दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है। विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर कायम श्रीकांत और फेंग दोनों इस स्पर्धा में गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। श्रीकांत ने इस मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती सेट में 2-0 की बढ़त हासिल की पर इसके बाद उन्हें लगातार कई गलतियों से नुकसान हुआ। चीन के खिलाड़ी ने पहले गेम में ही ब्रेक के समय 11-7 की बढ़त हासिल कर ली।
फेंग ने इसके बाद अपनी बढ़त बनाये रखी और पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ पर श्रीकांत ने शीघ्र ही लय हासिल कर ब्रेक तक 11-6 की बढत हासिल कर ली। उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए यह गेम अपने नाम किया। तीसरे गेम में वह लय को बनाये नहीं रख पाये और फेंग ने 11-6 से बढ़त हासिल कर ली। फेंग ने तीसरा गेम 21-12 के बड़े अंतर से जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनायी।