-प्रदीप शर्मा-
भिण्ड। ग्वालियर से पहुंची विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त के टीम ने भिण्ड जिले के रौन में शासकीय आवास में ही एक घूसखोर राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। यह रिश्वत वह सीमांकन करने के बदले ले रहा था।
रिश्वत की दूसरी किश्त ले रहा था
बताया गया कि रौंन तहसील क्षेत्र के ग्राम पडोरा के पूर्व सरपंच राजू सिंह को अपनी जमीन का सीमांकन करवाना था। उन्होंने आवेदन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । वे कई बार जाकर तहसील कार्यालय में मिले भी लेकिन वहां टालमटोल चलता रहा । आखिरकार उन्होंने आरआई अशोक केन्वार से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि बगैर 15 हजार रुपये दिए उनका काम नही होगा। फरियादी ने 8 हजार रुपये पहली किश्त के रूप में दे भी दिए । उसने कहा कि बाकी पैसे काम के समय दे देंगे लेकिन आरआई पहले पैसे लिए बगैर काम न करने पर अड़ा रहा। इससे तंग आकर फरियादी ने ग्वालियर के लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत की तो लोकायुक्त ने जाल बिछाया।
सरकारी क्वाटर में ही बुला लिया
फरियादी राजू ने कहाकि वह उसे बाकी पैसे देना चाहता है तो आरआई ने उसे तहसील कार्यालय में स्थित अपने शासकीय आवास पर ही आने को कहा। फरियादी ने वहां पहुंचकर पावडर लगे नोट आरआई को दिए ,वहां आसपास पहले से तैनात लोकायुक्त की तीन ने रुपयों सहित उसे दबोच लिया। उंसके हाथ धुलवाए गए तो वे लाल हो गए। टीम की कार्यवाही अभी जारी है।