भिण्ड। कई वर्षों से लगातार कायाकल्प अवार्ड जीतने वाला भिंड जिला अस्पताल आज उस समय घुप अंधेरे में डूब गया जब अचानक जिला अस्पताल की बत्ती गुल हो गई, करीब ढाई घंटे तक अस्पताल की लाइट चले जाने से एक और जहां मरीज गर्मी से परेशान होते रहे, तो दूसरी ओर एक्सरे कराने आए मरीज घंटों भटकने को मजबूर रहे, जिला अस्पताल की बत्ती गुल होने से मरीजों को तो परेशानी हुई ही इसके अलावा मृत महिला के परिजनों को भी परेशानी झेलनी पड़ी, मृत महिला का पोस्टमार्टम होने से पहले उसका एक्सरा होना था लेकिन अस्पताल की ढाई घंटे बत्ती गुल रहने के चलते महिला की डेड बॉडी स्ट्रेचर पर एक्स-रे कक्ष के बाहर लाइट आने तक पड़ी रही, और जब लाइट आई उसके बाद एक्सरा होने के उपरांत डेड बॉडी पीएम के लिए रवाना हुई, दरअसल अस्पतालों में आने वाले जिंदगी और मौत से जंग करने वाले मरीजों की जिंदगी बचाने वाले उपकरणों को चलाने के लिए बिजली पहली आवश्यकता होती है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने अस्पतालों के लिए अलग से बिजली लाइन का प्रावधान होता है, जिसमें 24×7 बिजली का प्रबाह रहता है, साथ ही अत्यावश्यकता पडने पर जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते भिंड अस्पताल की लाइट जाना जिला अस्पताल प्रबंधन की नाकामी को दर्शाता है, रेडियोलॉजिस्ट हर विजय सिंह भदौरिया से जब बात हुई तो उनका कहना था वह इस अस्पताल में 15 वर्ष से कभी भी जिला अस्पताल की बत्ती गुल नहीं हुई है पहली बार है जिला अस्पताल की लाइट को भी ढाई घंटे के लिए गुल हुई है शाथ ही उनका कहना था कि कि पहले जब साधारण मशीन थी तो वह जरनेटर से चल जाती थी, लेकिन जो आधुनिक मशीनें अब लगाई गई है वह जनरेटर से नहीं चल पाती है, लिहाजा उनको चलाने के लिए बिजली पावर की आवश्यकता होती है, जब सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना था कि रोल अस्पताल में लाइट जाने की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन को इमरजेंसी सेवाओं के लिए विद्युत प्रवाह सुचारू रूप से व्यवस्था का प्रयास करूंगा।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर