-प्रदीप शर्मा-
ग्वालियर।गौ सेवा और समाज सुधार का उद्देश्य लेकर चार साल पहले उज्जैन से संत अवधेश पुरी महाराज द्वारा शुरू किये गए सामाजिक संगठन “दबंग हिंदू सेना” प्रदेश भर में मजबूत पकड़ बना चुकी है, गौ सेवा और समाज सुधार के उद्देश्य से अब दो कदम आगे बढ़कर संगठन अपने नाम के अनुरूप कट्टर हिंदू वाद की अवधारणा लेकर चल रहा है, दबंग हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने भिंड रविबार जिले का दौरा कर संगठन की कमान नव युवकों को सौंपी है.
दबंग हिंदू सेना महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश सिकरवार ने मैंहगांव स्थित कार्यक्रम के दौरान कहा कि जातियों में बटे हिंदू समाज को एक होकर कट्टर हिंदू बनना होगा क्योंकि जिस प्रकार देशभर में चल रहे लव-जिहाद से हमारी बेटियां असुरक्षित हैं, तो दूसरी ओर भूमि जिहाद से जगह-जगह सरकारी जगहों पर कब्जा कर मजारे बनाई जा कर देश को इस्लामीकरण की ओर धकेला जा रहा है, यह हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और हमें कट्टर इस्लामिक जिहाद का जवाब देने के लिए कट्टर हिंदू बनना ही होगा तभी हमारी संस्कृति बची रह सकती है, दबंग हिंदू सेना बेटियों की सुरक्षा के लिए अब तक दर्जन भर के करीब कैंप लगाकर हिंदू बेटियों को लाठी तलवार चलाने की ट्रेनिंग दे चुकी है जिससे वह अपनी आत्मरक्षा करने में सक्षम हो सकें, दबंग हिंदू सेना मध्यप्रदेश में और मध्यप्रदेश के बाहर आसाम,गोवा में भी बेटियों को लाठी चल तलवार चलाने के आत्मरक्षा के कैंप लगा चुकी है, आने वाले दिनों में नवरात्रि में ग्वालियर में भी बेटियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाना है, कार्यक्रम मेंहगांव के हॉट बाजार स्थित बाजार काली माता मंदिर पर आयोजित किया गया जहां पर संगठन की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश सिकरवार, संभागीय अध्यक्ष बंटी गुर्जर, संभागीय संगठन मंत्री संजय जाधव, संभागीय महिला मोर्चा संगठन मंत्री सरोज राजपूत का फूल मालाऔ और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम के दौरान ही जिला अध्यक्ष पद के लिए रिंकू परमार को नियुक्त किया गया, साथ ही गोहद इकाई की कमान कुसुम माहौर को सौंपी गई है, वहीं गौ सेवा संघ के जिला अध्यक्ष जिम्मेदारी पवन राठौर को दी गई है।