ग्वालियर। शहर के एक होम्योपेथी कॉलेज से बीएचएमएस कर रही एक छात्रा का एक युवक मोबाइल छीनकर भागा तो युवती ने उसे पाने के लिए छत की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। युवती को घायल अवस्था मे मुरार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उंसके हाथ की हड्डियां टूट गईं है और शरीर मे अनेक जगह चोटें आईं है।
ऐसे हुई घटना
घटना मंगलवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है। बताया गया कि सिटी सेंटर स्थित सोफिया होम्योपैथी कॉलेज में BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी) की छात्रा भारती पुत्री सुरेंद्र सिंह (25) बलवंत नगर में किराए का रूम लेकर रहती है । वह छत की पहली मंजिल पर बैठी थी कि उसके पास एक लड़का पहुंचा और उसने भारती के हाथ से मोबाइल छीना और तेजी से वहां से भागा ।
मोबाइल छीने जाने के बाद भारती ने भी युवक के पीछे दौड़ लगा दी। आगे जाते हुए हड़बड़ी में उसने छत से नीचे छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही आसपास के लोगों ने उसे घायल अवस्था मे मुरार जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पहले दोस्त बताया फिर भाई
यह मामला तब थोड़ा रहस्यमय हो गया जब घायल युवती ने मोबाइल छीनकर भागने वाले युवक को पहले अपना दोस्त बताया लेकिन बाद में उसे अपना भाई बताने लगी। सीएसपी रत्नेश तोमर का कहना है कि युवती अभी घायल है ,उसका उपचार चल रहा है । स्थिति में सुधार होने के बाद उससे लड़के को लेकर पूछताछ की जाएगी।