ग्वालियर। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि ग्वालियर चम्बल अंचल में इस बार बीजेपी रिकॉर्ड सीटें जीतेगी। उन्होंने कहाकि इस क्षेत्र में कांग्रेस ने कभी ज्यादा सीटें नही जीती। 2018 की बात अलग थी तब उंसकी बजह दलित संघर्ष और ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ था , अब उसके पास कुछ भी नहीं है।
भाजपा की संभागीय बैठक शनिवार को झांसी रोड स्थित एंपायर रिसोर्ट में हुई। बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एकजुटता का संदेश देते हुए बूथ मैनेजमेंट के कार्य के साथ जीत का मंत्र दिया। अमित शाह का दौरा संभावित तैयारी पर बात नहीं ग्वालियर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के शीर्ष रणनीतिकार गृहमंत्री अमित शाह की इसी माह के आखिरी सप्ताह या सितंबर माह में संभावित दौरा है। कयास लगाए जा रहे थे कि शनिवार को होने वाली बैठक शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर रहेगी, लेकिन बैठक में शाह के दौरे को लेकर सीधे कोई बात नहीं हुई। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, संभाग प्रभारी विजय दुबे, जीतू जिराती मौजूद रहे।
यह बोले नरोत्तम मिश्रा
बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पार्टी द्वारा इस बार सीटें बढ़ने के दावे पर मीडिया से कहा कि अंचल में कांग्रेस की सीटें कभी ज्यादा नहीं रही है 2018 में परिस्थितियां बनी थी 2 अप्रैल की घटना थी और सिंधिया जी उनके साथ थे लेकिन इस बार कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और भारतीय जनता पार्टी ने निसंदेह इस बार अधिक सीटें लेकर आएगी.