ग्वालियर। ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक रिहायशी इलाके में स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसी लड़कियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है और इन्होंने डिपार्टमेंट स्टोर के फ्रिज में रखी महंगी चॉकलेट चोरी की है घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है इसके बाद सीसीटीवी फुटेज पुलिस को भी मुहैया कराए गए हैं और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अभी तक आपने रुपये ,गहनों और गाड़ियों की चोरी देखी और सुनी होगी. लेकिन ग्वालियर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में चॉकलेट की चोरी का मामला सामने आया है. बताया गया है कि चार लड़कियां डिपार्टमेंटल स्टोर में खरीदारी के लिए दाखिल हुई इसके बाद एक लड़की ने फ्रिज में रखी कीमती चॉकलेट को चुपचाप से निकला और छुपा लिया. लड़की ने एक के बाद एक 4 बार फ्रिज में से चॉकलेट फ्रीज से पार की है दुकानदार का कहना है कि लगभग 4 से 5 सौ रुपये की चॉकलेट की चोरी हुई है. घटना ग्वालियर शहर के डीडी नगर गेट पर स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर की है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वायरल सीसीटीवी वीडियो में युवती टॉफीयां चोरी कर जीन्स में छुपाते नजर आ रही हैं. टॉफी को चुराने के बाद यह युवतियां डिपार्टमेंटल स्टोर से गायब भी हो गई बताया गया है कि डिपार्टमेंटल स्टोर के आसपास के हॉस्टल में रहने वाली युवतियों ने यह वारदात अंजाम दी है. घटना के बाद डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक ने महाराजपुर थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की है और महाराजपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है.