नई दिल्ली । देश की दिग्गज शू-मेकर कंपनी लखानी अरमान ग्रुप (Lakhani Armaan Group) के डायरेक्टर गुंजन लखानी (Gunjan Lakhani) का निधन हो गया है। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बुधवार को गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज के दौरान 50 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। गुंजन लखानी के असामयिक निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जूता निर्माता कंपनी लखानी अरमान ग्रुप के निदेशक गुंजन लखानी का यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। गुंजन लखानी कुछ समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 90 के दशक में देश में अगर जूतों की बात होती थी, तो जुबां पर लखानी-बाटा का नाम सबसे पहले आता था। आज भी लखानी ब्रांड के फुटवेयर लोगों के फेवरेट हैं। कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट देश के कई राज्यों में मौजूद हैं। जूता बाजार में स्वदेसी ब्रांड के तौर पर अपना परचम बुलंद करने वाले लखानी के प्लांट हरियाणा के फरीदाबाद, मध्य प्रदेश के धार, उत्तरांचल के हरिद्वार में स्थित हैं। ये कंपनी स्पोर्ट्स शूज, लैदर शूज, कैनवस शूज और ईवीए स्लिपर्स बनाने के लिए मुख्य रूप से जानी जाती है। हरियाणा के फरीदाबाद हेडक्वार्टर वाली लखानी फुटवियर कंपनी की शुरुआत साल 1982 में शुरू में की गई थी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक लखानी फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड स्पोर्ट्स शूज, स्लीपर्स, पीयू इंजेक्टेड स्पोर्ट्स शूज, पीवीसी इंजेक्टेड स्पोर्ट्स शूज की सबसे बड़ी उत्पादक फर्म है, जिसकी कुल क्षमता प्रति वर्ष 55.5 मिलियन जोड़े है।
BREAKING NEWS
- ग्वालियर के गौरव अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर पद्मश्री सतेन्द्र लोहिया निकालेंगे“दिव्यांग सशक्तिकरण एवं संविधान गौरव यात्रा”
- चार्टर्ड एकाउंटेंट के दफ्तर में चोरी में समान के साथ डाटा भी ले गए चोर, घटना सीसीटीवी में हुई रिकॉर्ड
- हवा-पानी में बेइमानी घोलने वालो सुनों!
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की सीएम डैश बोर्ड की तारीफ , जाने क्या है यह ?
- दिल्ली के भारत मण्डपम में पुरस्कृत हुए मध्यप्रदेश के स्व-सहायता समूह
- एफसीआई अप्रूवल दिखाकर ठग लिए 16 लाख नकद और गेहूं, पति,पत्नी और बेटा गिरफ्तार