ग्वालियर। ग्वालियर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा भव्य समारोह चल समारोह निकाला जाएगा। आगामी 7 सितंबर को आयोजित होने वाले चल समारोह में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश भर से विभिन्न दलों के नेता और समाजसेवी चल समारोह में हिस्सा लेंगे,।
कोटेश्वर से होगा शुरू
इस चल समारोह के संयोजक औतार सिंह यादव ने बताया कि यह चल समारोह का शुभारम्भ कोटेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगा और घास मंडी किला गेट हजीरा गले का मंदिर मुरार से होते हुए ठाटीपुर स्थित गांधी भवन पर चल समारोह का समापन होगा। महासभा के जिला अध्यक्ष ने बताया की भगवान कृष्ण केवल एक समाज के नहीं अपितु संपूर्ण देश और समाजों के आराध्य हैं यही वजह है कि हमारा चल समारोह को केवल यादव ही नही देश के सभी समाजों का सहयोग इसमें मिलता है, उनका कहना है की चल समारोह में पूरे चंबल संभाग से आई हुई भगवान कृष्ण की भव्य झांकियां प्रदर्शित की जाएँगी।