ग्वालियर। ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने सहित कई संगीन मामले में फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है आरोपी दतिया जिले में 6 से 7 महीने पहले हुए लूट और मर्डर के मामले में फरार था ₹30000 का इनाम भी घोषित किया गया था दतिया में हुए इस मामले के बाद काफी हाय तौबा मची थी और अब आरोपी को दतिया पुलिस मामले में इंटेरोगटेड करने के लिए पी आर पर अपने साथ लेकर जा सकती है।
रेप मामले में था फरार
एडिशनल एसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना बहोड़ापुर में नाबालिक किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार दतिया निवासी आरोपी को पकड़ने के लिये थाना बल की टीम को लगाया गया था और मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आईजी कर चुके थे 30 हजार का इनाम
पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने स्वयं को रिछरा फाटक, गुर्जा हनुमान के पीछे थाना कोतवाली दतिया का रहने वाला बताया। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा जब दतिया जिले से उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी थाना सिनावल जिला दतिया के लूट और हत्या के मामले में भी फरार है , जिसके लिए पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन ने आरोपी पर 30 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था। गया।