ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर में एक मकान से चोरी का मामला सामने आया है इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें चोर मौके से भागते हुए नजर आए हैं फरियादी मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
दरअसल ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर में रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह कुछ कार्य के लिए अपने घर से बाहर गए थे उनके घर पर उनकी पत्नी अकेली थी दूसरी मंजिल पर पत्नी को शाम के समय घर में कर घुसने की आहत हुई तो उन्होंने तुरंत अपने पति को फोन लगाया और पति ने अपने दोस्त को मौके पर पहुँचाया इस दौरान चोर यहां पहुंचे युवक हिमांशु श्रीवास्तव को धक्का देकर मौके से भाग निकले। चोर यहां से ₹25000 नगद और बच्चों की दो गुल्लक लेकर गए हैं घटना का सीसीटीवी वीडियो अभी सामने आया है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है