दिल्ली । मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरूद्ध अनर्गल, आधारहीन, आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानबाज़ी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस जारी किया गया है।
पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा द्वारा जारी नोटिस में प्रवक्ता आलोक शर्मा के बयान को अनाधिकृत, आधारहीन, अपमानजनक और पार्टी एवं नेतृत्व को कमजोर करने का घृणित प्रयास बताया है। उनसे ऐसे बयानों को लेकर जवाब तलब भी किया गया है ।