इंदौर। एक पेड़ मां के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इंदौर पहुंचे । उन्होंने 51 लाख पेड़ लगाने के संकल्प की प्रशंसा की ।
सर्किट हाउस रेसीडेंसी कोठी पर पहुंचने पर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर हमेशा देश को प्रेरणा देता है । इंदौर दार्शनिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक शहर 51 लाख पौधा रोपण अभियान बहुत प्रशंसनीय है। साथ उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व को पर्यावरण का संदेश दे रहे हैं इसी वजह से एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया गया है