भोपाल । रामनिवास रावत के इस्तीफा देने और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट अब रिक्त घोषित कर दी गई। इस संबंध में स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने आज औपचारिक आदेश निकालकर यहां उप चुनाव का रास्ता साफ कर दिया। माना जा रहा है कि जल्द ही यहां उप चुनाव कराया जाएगा।
काँग्रेस से छह बार विधायक रहे रावत ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले काँग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नही दिया था। विगत दिनों उन्होंने डॉ मोहन यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेते ली थी इससे पहले उन्होंने विधानसभा से त्यागपत्र स्पीकर को सौंप दिया था। अब मंत्री बनने के बाद उनका छह माह के भीतर भाजपा के टिकिट पर एमएलए बनना आवश्यक है ।
आज स्पीकर तोमर ने रावत का इस्तीफा मंजूर करके विजयपुर विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि कुछ ही महीनों में शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से रिक्त बुधनी और रावत के इस्तीफे से रिक्त विजयपुर सीट पर उप चुनाव की घोषणा हो जाएगी। बुधनी से भाजपा का प्रत्याशी अभी तय नही है जबकि विजयपुर से रावत का भाजपा के टिकिट पर लड़ना तय माना जा रहा है।